Nykaa IPO:शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अगले हफ्ते एक और बढ़िया मौका मिलने वाला है. फैशन और ब्यूटी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Nykaa के IPOमें अगले हफ्तेनिवेश का मौका मिल सकता है. कंपनी ने इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के द्वारा 5200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनायाहै.कंपनी का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को निवेश के लिए बंद हो जाएगा. कंपनी एक दिन पहले यानी 27 अक्टूबर को एंकर इनवेस्टर्स से 2,पैसेरखेंतैयारअगलेहफ्तेमिलेगाNykaaIPOमेंअप्लाईकामौकाकरोड़जुटाएगीकंपनी340 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,085 से 1,125 रुपये रखा गया है.कंपनी 630 करोड़ रुपये के नए इक्विटी जारी करेगी. इसके 17 निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं.कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड SEBI से पिछले हफ्ते ही इस आईपीओ के लिए मंजूरी मिली है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए अपना वैल्यूशन करीब 52,370 करोड़ रुपये (करीब 7 अरब डॉलर) की होने की उम्मीद कर रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ में शेयरों का आवंटन 8 नवंबर तक फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग की संभावित डेट 11 नवंबर है. गौरतलब है कि शेयर बाजार में तेजी के हाल के दौर में निवेशकों ने आईपीओ से खूब पैसा बनाया है, ऐसे में अब हर आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार करते हैं.